Type Here to Get Search Results !

हर्रई पेशाबकांड के विरोध में हजारो की संख्या में आदिवासी समाज नें एकत्रित होकर किया प्रदर्शन

0

 हर्रई पेशाबकांड के विरोध में हजारो की संख्या में आदिवासी समाज नें एकत्रित होकर किया प्रदर्शन  



घनघोर बारिश में भी नहीं रुकी न्याय की मांग  


हर्रई //उग्र प्रभा //

आदिवासी युवक के साथ अमानवीय अत्याचार के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन  5 जुलाई 2025 को घनघोर बारिश के बीच भी हर्रई तहसील मुख्यालय में हजारों आदिवासी समाजजन एकजुट हुए। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में हुए इस जनांदोलन में अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक राजकुमार बट्टी के साथ घटित जातीय अपमान, मारपीट, अपहरण, मूत्रपान कराने और परिवार पर हमले जैसी अमानवीय घटना के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।पृष्ठभूमि – अमानवीयता की पराकाष्ठा ग्राम तुईयापानी निवासी राजकुमार बट्टी (उम्र 26 वर्ष) को दिनांक 29 जून 2025 की रात 11 बजे राजा पिता रामे सिंह और उसके साथियों द्वारा उसके घर से जबरन उठाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। इस दौरान उसके परिवार के साथ मारपीट कर पूरे गांव के सामने उसे मूत्र पिलाने जैसी घृणित और अमानवीय हरकत की गई।

पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल

थाना हर्रई पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ित को ही अपराध क्रमांक 177/2025 के तहत आरोपी बना दिया।

सिर्फ BNS की मामूली धाराएं – धारा 296, 115(2), 351(3) लगाकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई।

SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं जानबूझकर नहीं जोड़ी गईं।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें

1. ✅ FIR में SC/ST एक्ट की धाराएं जोड़ी जाएं और अपराध की पुनः सही तरीके से विवेचना हो।

2. 🚨 मुख्य आरोपी राजा पिता रामे सिंह व अन्य दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

3. ⚖️ पुलिस अधिकारियों पर विभागीय जांच कर निलंबन हो।

4. 💰 पीड़ित को आर्थिक सहायता, परिवार को सुरक्षा, पुनर्वास और परामर्श मुहैया कराया जाए।

5. 🕵️‍♂️ घटना की SIT या न्यायिक जांच कराई जाए।

आंदोलन का विस्तार: एकता और चेतावनी

प्रदर्शन में शामिल सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, युवा, महिलाएं और छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में चेतावनी दी कि —

👉 यदि 7 दिनों के भीतर न्यायिक और प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो जिला व राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

👉 मुख्य आरोपी के ढाबे पर शीघ्र बुलडोजर चलाया जाए अन्यथा चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी जाती है।

नेतृत्वकर्ता वक्तव्य

> "यह केवल एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है, यह समूचे आदिवासी समाज की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई है। न्याय नहीं मिला तो छिंदवाड़ा से भोपाल तक उबाल आएगा।"

देवरावेनभलावी,

गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन

प्रमुख नेतृत्वकर्ता एवं सहभागी:

देवरावेन भलावी,जिला अध्यक्ष  GGP छिंदवाड़ा संदीप इनवाती, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, GGP सुमरलाल ककोड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष हर्रई, GGP प्रवीण धुर्वे, विधानसभा प्रभारी, जुन्नारदेव, GGPशांतिराज कुशराम, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, GGP मध्यप्रदेश रावेन शाह उईके, वरिष्ठ पदाधिकारी, GGP मध्यप्रदेश ब्रजेश ठाकुर, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष हर्रई, GGP

न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा — गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

Post a Comment

0 Comments