मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
माय भारत" के युवाओं ने कारगिल वीरों को किया नमन, मनाया विजय दिवस
जय हिंद! कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा – 26 जुलाई को "मेरा युवा भारत" युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी सुषमा गवाली के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। विकासखंड समन्वयक राहुल बानिया ने बताया कि यह दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन करने का दिन है। कार्यक्रम में क्विज, निबंध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस आयोजन में "माय भारत छिंदवाड़ा" संस्था की सहभागिता रही। कार्यक्रम में अनु टायपिंग इंस्टिट्यूट के प्रमुख देवांश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता, टी वर्ल्ड मल्टी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आयशा लोधी, पार्षद, दिशा योगा क्लासेस की दिक्षा सिंह ठाकुर और नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा की स्वच्छता टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संदेश के तहत स्वच्छता टीम द्वारा एक एक शपथ भी दिलाई गई और वृक्षारोपण भी किया गया