मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
रघुवर श्रीपुरम काॅलोनी में वैदेही महिला रामायण मंड़ल द्वारा मनाया गया हरियाली पर्व
सावन के गीत गाते हुए सभी महिलाओं ने झूले का भरपूर आनंद लिया
महिलाओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
हरियाली महोत्सव एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल है यह पर्व हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और उसकी रक्षा करने का संदेश देता है । पावस के पावन माह में यह पर्व मनाने की परंपरा है । इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए रघुवर श्रीपुरम काॅलोनी में वैदेही महिला रामायण मंड़ल द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें काॅलोनी की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।महिलाओं ने एक दूजे को सुहाग सामग्री भेंट कर सुख समृद्धि व सौभाग्य की कामना की । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बहनों ने पूरे उमंग व उत्साह से भाग लिया ।
मनोरंजन में विभिन्न गेम खेले गए ।सावन के गीत गाते हुए सभी महिलाओं ने झूले का भरपूर आनंद लिया । हरी साड़ी पहने हरे श्रृंगार में सजी धजी मंडल की सभी महिलाएँ जैसे एकजुटता व अनुशासन का संदेश दे रही हो । इस अवसर पर गीत ,भजन ,लोकगीत एवं मनोरंजक खेलों का आनंद लेते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सावन क्वीन एवं तीज क्वीन के ताज से नवाजा गया । उपस्थित महिलाओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया ।