Type Here to Get Search Results !

डेहरिया मेहरा समाज ने भवन में किया सामूहिक वृक्षारोपण, साथ ही मनाया जन्मदिन

0

 डेहरिया मेहरा समाज ने भवन में किया सामूहिक वृक्षारोपण, साथ ही मनाया जन्मदिन।

 कुसमेली रोड डेहरिया समाज भवन परिसर में प्रकृति को हरा भरा के लिए किया गया वृक्षारोपण 

छिन्दवाड़ा//उग्र प्रभा 

 मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा के पदाधिकारी, वरिष्ठजन, महिलाएँ एवं बच्चो के द्वारा रविवार को कुसमेली रोड स्थित समाज भवन पहुँचकर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समाजजनों ने एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम पर समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक संस्कारों को मजबूत करने का संदेश दिया।इस पुनीत कार्य में समाज के वरिष्ठ पी.आर. डेहरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया, जिला सचिव दिनेश डेहरिया, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामबालक डेहरिया, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बलदास डेहरिया, राजाराम डेहरिया अजय डेहरिया, युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष छिन्दवाड़ अभिषेक डेहरिया रोनक डेहरिया उपस्थित रहे।महिला प्रकोष्ठ की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बम्हनिया जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा डेहरिया, जिला सचिव श्रीमती रेना हारले, जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या डेहरिया, जिला सह सचिव श्रीमती निहारिका डेहरिया, श्रीमती छाया डेहरिया, श्रीमती रिंकी डेहरिया, श्रीमती मंजू डेहरिया, श्रीमती रीना डेहरिया, श्रीमती गायत्री विहारे, श्रीमती करिश्मा डेहरिया एवं कु. तनिष्का डेहरिया ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की।सभी सदस्यों ने मिलकर समाज भवन परिसर को हराभरा बनाने का संकल्प लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया। 

 इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री बलदास डेहरिया जी का जन्मदिन भी केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बलदास डेहरिया का जन्मदिन भी केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।


Post a Comment

0 Comments