Type Here to Get Search Results !

दलितों पर अत्याचार के खिलाफ जय भीम सेना ने सौंपा ज्ञापन

0

दलितों पर अत्याचार के खिलाफ जय भीम सेना ने सौंपा ज्ञापन 


छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //

आज जय भीम सेना सामाजिक संगठन छिन्दवाड़ा के द्वारा दलित समुदाय की तीन प्रमुख मांगों को लेकर आम्बेडकर तिराहे पर एकत्र होकर बाबा साहब आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला पुलिस प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकालकर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शोषित ,वंचित समाज के ऊपर हो रहे शोषण व अत्याचार के खिलाफ दलित समुदाय के लोगों की पुलिस विभाग के द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज ना करने के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया कि जिसमें पुलिस प्रशासन को दलित परिवार के पीड़ित लोगों के द्वारा  भिन्न- भिन्न पुलिस थानों में शिकायतें  दी गयी थी जिस पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी । जिसके विरोध में ज्ञापन दिया गया और मांग की गयी कि जल्द से जल्द लंबित शिकायतों पर निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियों के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज की जाये। जिसको लेकर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र अतिशीघ्र जांच करवाकर न्याय दिलाया जायेगा ,उसके बाद संगठन के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहंुचकर देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम भी जिले में दलित समुदाय के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया । एक ओर तो प्रदेश की सरकार दलित ,शोषित ,वंचित समाज को संरक्षण करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर जिले एवं प्रदेश में सबसे ज्यादा शोषण व अन्याय अत्याचार इन्हीं वर्गो पर हो रहा है पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर न्याय नहीं दिलायेगी आगामी समय में संगठन प्रशासन के  खिलाफ उग्र जनआंदोलन करने के लिये बाध्य होगा । जिसमें मुख्य रूप से शिवम् पहाडे़ ,अरूणा तिलंते ,गणपत पटेल ,राजकुमार खडसे ,दिनेश इनवाती ,पप्पू मंडराह ,

किशोर वंशकार ,बंटी मण्डराह ,सागर परतेती ,पारस वंशकार ,राजा गुन्हेरे ,बबलू कनौजिया ,अधिवक्ता सुजीत पहाडे़ ,देवकी चैरे ,रीना पहाडे़ , मेहताब डोले ,अमन जाम्बुलकर ,तन्नू साठिया ,विकास सातनकर ,पीड़ित परिवार से महेन्द्र खातरकर ,करूणा साठिया ,मनीष मृदुलकर ,किशोर पवार ,मनोज अहरवार ,अंकेश यदुवंशी ,अतरलाल कोलारे ,भारत बिंझाडे़ ,संतोष वंशकार ,नईम खान ,भारती यादव ,रामकुमार यदुवंशी ,संजय अहरवार ,सुरेश डोंगरे आदि पीड़ित परिवार एवं संगठन के सैकड़ों लोग उपस्थित हुये. 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW