Type Here to Get Search Results !

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एसआईएफ बैतूल ने निकाला कैंडल मार्च

0

          मोहिता जगदेव

    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन,पुरुषों पर बढ़ते उत्पीड़न का किया विरोध

 राजा रघुवंशी की हत्या कोई सामान्य अपराध नहीं: संयोजक डाॅ संदीप गोहे

  उग्र प्रभा समाचार, बैतूल। इंदौर में हाल ही में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध और पुरुषों पर हो रहे बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ बैतूल के कारगिल चौक पर गुरुवार की शाम सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ बैतूल) के बैनर तले सांकेतिक मौन मोमबत्ती प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

आयोजन के संयोजक डॉ. संदीप गोहे ने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या कोई सामान्य अपराध नहीं, उस सामाजिक और कानूनी असंतुलन का दुष्परिणाम है, जिसमें पुरुषों को झूठे मुकदमों और मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या जैसे रास्ते पर जाने को मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुरुषों को विशेष अधिकार नहीं मिलने के चलते आज का पुरुष मानसिक, सामाजिक और कानूनी शोषण का शिकार है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि पुरुषों के लिए भी आवाज उठाई जाए। प्रदर्शन में चन्द्रप्रकाश झारे, रूपेश पवार, विजय साहू, शंकर मालवीय, अजय वरवड़े, राजेश उपरले, बिस्वजीत मंडल सहित कई जागरूक पुरुषों ने भाग लेकर यह संदेश दिया कि अब पुरुष अन्याय और झूठ के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे।


- एसआईएफ बैतूल ने की यह मांग

एसआईएफ ने सरकार से पुरुषों के लिए जेंडर न्यूट्रल कानून बनाने सहित झूठे मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट और सख्त सजा का प्रावधान, घरेलू हिंसा, मानसिक शोषण और ब्लैकमेलिंग से बचाव के लिए पुरुष हेल्पलाइन को मजबूती मिले, स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में मेंस मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू करने की मांग की है ताकि झूठे मामलों में फंसे पुरुषों और उनके परिवारों को कानूनी, मानसिक और सामाजिक मदद मिले। एसआईएफ बैतूल ने समाज से भी अपील की है कि यदि किसी के परिवार, मोहल्ले या परिचित में कोई पुरुष झूठे केस, मानसिक तनाव, पारिवारिक दबाव या ब्लैकमेलिंग का शिकार है तो वह इस अभियान से जुड़ें।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW