Type Here to Get Search Results !

विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति संगठन की बैठक सम्पन्न छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा //

0

 विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति संगठन की बैठक सम्पन्न 


छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा //

आज विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के द्वारा वार्ड नंबर 26 में बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा जी एवं जिला सत्संग प्रमुख अन्नीलाल दुबे जी एवं जिला सह मंत्री विनोद कोहले  मुख्य रूप से उपस्थित रहे अन्नीलाल दुबे के द्वारा समस्त मातृ शक्तियों को संबोधित किया गया उन्होंने कहा की समाज में मातृशक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है जो समाज को आगे बढ़ाने एवं एकरूपता ला सकती है उन्होंने यह भी कहा कि माता ही बच्चों की आदर्श एवं गुरु होती है जो बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं संस्कार दे सकती है तत्पश्चात मातृशक्ति जिला संगठन मे नई दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें श्रीमती मीरा पराड़कर को जिला सह संयोजिका,एवं श्रीमती मंजू जायसवाल को जिला सह संयोजिका  श्रीमती पूजा साहू को जिला सेवा प्रमुख, व श्रीमती ललिता सरवैया को जिला सेवा प्रमुख की घोषणा की गई!

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW