मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
वर्कशॉप में सीख रहे हैं अभिनय की बारीकियाँ
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा के द्वारा नए कलाकारों को रंगकर्म से जोड़ने के लिए 1 मई से स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई उमा विद्यालय में 45 दिवसीय फिल्म एवं थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में अंबाला, खैरागढ़, भोपाल और छिंदवाड़ा के सुप्रसिद्ध फिल्म, टीवी और रंगमंच के कलाकार सात साल से साठ साल तक के प्रतिभागियों को एक्टिंग की बारीकियां सिखा रहे हैं। कार्यशाला में मुख्य रूप से सचिन वर्मा, तरूण जलोटा, अमजद खान, अमित सोनी,विनोद प्रसाद ग्यास, पूनम बचले, अर्शिल चिचाम, आकाश घोरमारे, हर्ष डेहरिया, हेमंत नांदेकर के द्वारा नए प्रतिभागियों को कैमरा एक्टिंग, स्टेज एक्टिंग, गायन, वादन, संवाद अदायगी, मार्शल आर्ट्स, मुखोटा निर्माण, थियेटर गेम्स आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विदित हो कि रंगमंडल के द्वारा 154 प्रतिभागियों का ऑडिशन लेकर 50 प्रतिभागियों का चयन कार्यशाला के लिए किया गया है। जो अब रंगकर्मी बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
नए प्रतिभागियों का कहना है कि कार्यशाला में मौज मस्ती के साथ अभिनय सिखाया जा रहा है। यह कार्यशाला हमें न सिर्फ अभिनय का प्रशिक्षण दे रही है अपितु हमें एक विचार भी दे रही है। हमारे जीवन में रस पैदा कर रही है, सकारात्मकता ला रही है और हमें अनुशासन सिखा रही है। मस्ती के साथ परिश्रम करने में बहुत मजा आ रहा है। संस्था के संगीत प्रशिक्षक अमित सोनी ने बताया कि शुरूआती दिनों में कलाकारों के अंदर की झिझक को समाप्त करने के लिए उन्हें थियेटर गेम्स खिलवाए जा रहे हैं तथा मंच पर छोटे छोटे प्रदर्शन करने के लिए कहा जा रहा है। धीरे धीरे प्रतिभागियों के शरीर, आवाज, भाव भंगिमा को रंगकर्म के अनुरूप बनाने का प्रयास किया जा रहा है।