Type Here to Get Search Results !

कैलाश अहिरवार बने अहिरवार समाज शहडोल संभाग के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष

0

 अहिरवार समाज संघ ने युवाओं को किया आगे, कैलाश कुमार अहिरवार बने शहडोल संभाग के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष 


शहडोल//जयसिंहनगर//उग्र प्रभा //

अहिरवार समाज संघ पूरे मध्यप्रदेश में कई सालों से सामाजिक कार्यों में निरंतर सेवाएं दे रहा है. संघ ने प्रदेश में हो रहे समाजिक भेदभाव का विरोध कर इन्हें समाप्त करने की बात भी समाजिक सेवकों के बीच रखता रहा है.अहिरवार समाज संघ इसी परिवर्तन के पहल को मजबूत करने के लिए अब युवाओं को भी अपनी विचारधारा से जोड़ रहा है. कैलाश कुमार भी इसी पहल की कड़ी हैकैलाश कुमार के बारे में आपको बता दें कि वह लंबे समय से जिले के सामाजिक/राजनीतिक क्षेत्र में हो रहे सभी गतिविधियों में शामिल भी रहे हैं. साथ ही उन्होंने सामाजिक परिवर्तन के लिए हर तरह से प्रयास भी करते भी रहते हैं. कैलाश कुमार का कहना है कि जब तक युवा वर्ग समाजिक परिवर्तन के लिए आगे नही आएगा. तब तक समाजिक परिवर्तन की रफ्तार धीमी रहेगी. युवा वर्ग को सामाजिक/राजनीतिक न्याय व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास भी करते रहना पड़ेगा. कैलाश कुमार ने अपने जीवन का ज्यादा से ज्यादा समय समाज को दिया है. उनका ये भी कहना है कि अहिरवार समाज संघ के संस्थापक चौधरी अमन सिंह नरवरिया जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश अहिरवार जी के द्वारा अहिरवार समाज संघ ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे ईमानदारी और पूरी निष्ठा से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा । शहडोल संभाग में अहिरवार समाज के लोगों को सामाजिक राजनीतिक चेतना के द्वारा जागरूक करता रहूंगा एवं कुरीतियों के खिलाफ जो संघ का नियम है उसका पालन करूंगा एवं समाज में उसकी महत्वता का प्रचार प्रसार करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ