मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के सुप्रसिद्ध कहानीकार श्री गोवर्धन यादव जी का विश्व साहित्य सम्मान हेतु चयन
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाडा : निर्दलीय प्रकाशन , भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष जुलाई माह के प्रथम रविवार को अपना वार्षिकोत्सव साहित्योत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 जुलाई , 2025 रविवार यह आयोजन संपन्न होने जा रहा है । इस अवसर पर देश के 15 राज्यों के साहित्यकारों ,शिक्षाविद्, समाजसेवियों को विश्व साहित्य सम्मान व राष्ट्रीय शिखर सम्मानों से अलंकृत किया जा रहा है । छिंदवाड़ा के साहित्य जगत के लिए बहुत हर्ष का विषय है कि विश्व साहित्य सम्मान के लिए संस्था ने हमारे छिंदवाड़ा के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कहानीकार श्री गोवर्धन यादव को भी चयनित किया है । श्री गोवर्धन यादव जी के इस सम्मान प्राप्ति हेतु छिंदवाड़ा के साहित्य जगत में खुशी की लहर व्याप्त है ,सभी साहित्यकारों द्वारा उन्हें बधाई ,शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है ।