Type Here to Get Search Results !

श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई छिंदवाड़ा द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा

0


 श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई छिंदवाड़ा द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा 

छिन्दवाड़ा//उग्र प्रभा //

 श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई छिंदवाड़ा द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सोपा  जिला अध्यक्ष मनोज सोनी द्वारा बताया गया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन और रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाई इसी के साथ ही जनमानस से मान्यता प्राप्त लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने वाले श्रमजीवी पत्रकारों की  समस्याओं क हल हो सके। पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू कराया जाए। पत्रकार पेंशन श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता होने की शर्त हटाई जाये और आजीवन देने का नियम बनाया जाए। श्रद्धा निधि श्रमजीवी पत्रकार की मृत्यु के बाद यह पेंशन राशि यह श्रद्धा निधि सरकारी कर्मचारियों की ही तरह उसकी पत्नी को राशि प्रदान की जाए। श्रमजीवी पत्रकारों को बैंकों से 0% ब्याज दर पर लोन दिया जाए। श्रमजीवी पत्रकार सदस्यों को सर्किट हाउस में रुकने और खाने की व्यवस्था की जाए। श्रमजीवी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए ताकि वह अपने उपचार निशुल्क करवा सके। श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 21 सूत्री मांगों को गंभीरता से नहीं माना जाता है तो श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा। ज्ञापन में उपस्थित जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव मनोज साहू, अजीत पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश  उइके, सचिव मनीष घोरसे,देवेंद्र वर्मा  योगेश जैन, योगेश तरमले, प्रदीप कुमार पांडे, शैलेंद्र मर्सकोले, विकास राजपूत, मनीष डेहरिया, अमित, ललित रघुवंशी, रविशंकर पहाड़े,  जयवीद डेहरिया, प्रमोद शर्मा दीपक चंद्रवंशी, राजकुमार सिंह, गुरु प्रसाद सोनकर, जगदीश पाल , संदीप पांडे  नीलेश डेहरिया, योगेंद्र मोहरसिया, जितेंद्र वर्मा, सौरभ भटनागर, पुष्पराज टांडेकर, राहुल वर्मा, विश्वनाथ नामदेव, मनोज चंद्रवंशी का समावेश रहा! सभी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  सोपा तत्पश्चात कुसमैंली मंडी छिंदवाड़ा पहुंचकर मजदूरों के साथ मजदूर दिवस मनाया और उनकी समस्या जाना हरसंभव मदद के लिए आश्वासन दिया फूल माला पहनाकर  गले मे गमछा डालकर उन सभी मजदूर भाईयों का स्वागत किया  उन्हे फल  वितरण कर आशीर्वाद लिया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ