मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
जिले के वरिष्ठ शायर सलीम कुरेशी "जुन्नारदेवी" की किताब 'रेत की दीवार' का हुआ विमोचन
प्रकाशित संग्रह की चुनिंदा ग़ज़लों का पाठ राकेश राज व मंच संचालन नितिन जैन ने किया।
साहित्यकार वर्ग में इस विमोचन पर हर्ष व्याप्त है
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : विगत दिवस स्थानीय हिंदी प्रचारिणी के सभागार में जिले के वरिष्ठ शायर सलीम कुरेशी "जुन्नारदेवी" की किताब 'रेत की दीवार' का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए जिले की रचनाकार सुवर्णा शेखर ने बताया कि श्री सलीम कुरैशी जुन्नारदेवी जो कि हमारे जिले की धरोहर हैं एवं साहित्य जगत के वटवृक्ष के रूप में अपने जीवन को समर्पित करने वाले व्यक्तित्व हैं, उनकी नवकृति 'रेत की दीवार' इनके द्वारा रचित ग़ज़लों, नज्मों एवं कताअत का संग्रह है। आयोजित कार्यक्रम में जिले के साहित्य एवं कलाप्रेमी जनों की उपस्थिति के साथ-साथ श्री जुन्नारदेवी के परिवारजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारूप जिले के गीतकार रोहित रूसिया एवं नितिन जैन ने तैयार किया। साहित्यकार वर्ग में इस विमोचन पर हर्ष व्याप्त है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ लक्ष्मीचंद एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में साहित्यकार श्री अवधेश तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री जुन्नारदेवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के साथ हुई। प्रकाशित संग्रह की चुनिंदा ग़ज़लों का पाठ राकेश राज व मंच संचालन नितिन जैन ने किया।
श्री जुन्नारदेवी जी की कृति के बारे में हेमेंद्र कुमार राय, गोवर्धन यादव, शाहीन खान, चंदन आयोधी, दिनेश भट्ट, के के मिश्रा, विजय आनन्द दुबे ने अपने विस्तृत विचार साझा किए। आयोजित कार्यक्रम विमोचन एवं परिचर्चा पर केंद्रित रहा जिसमें अनिल ताम्रकार, प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. अमर सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, शेफाली शर्मा,ओमप्रकाश नयन,ज्योति खरे, लक्ष्मण डहेरिया, मन्नूलाल जैन,ध्रुव राधिका रामचंद्र, हेमंत झा, राजकुमार चौहान, नेमीचंद व्योम,नंदकिशोर नदीम, रामलाल सराठे,, जयेश चंदेल, अशोक जैन, सचिन वर्मा,पवन नेमा, ऋषभ स्थापक, राजेंद्र यादव, मोहिता जगदेव, श्री मुकेश जगदेव आदि उपस्थित रहे।