मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की स्तुति मलिक को प्रदेश में द्वितीय स्थान
शिक्षक दिलीप माकड़े को प्रांतीय विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की छिंदवाड़ा की स्तुति मलिक को कॉलेज स्तर पर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता होने के लिए सम्मानित किया गया। विजडम स्कूल छिंदवाड़ा के शिक्षक दिलीप माकड़े को प्रांतीय विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जिला संयोजक श्रीमती शिखा वर्मा, प्राचार्य पी जी कॉलेज प्रो. वाय. के. शर्मा, समिति प्रवक्ता प्रो. अमर सिंह, हिंदी विभाग के प्रो . लक्ष्मीचंद, प्रो. सुशील व्यौहार, प्रो. रामशंकर दियावार, प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. सीमा सूर्यवंशी, प्रो. रचना लारिया, प्रो . शैलकुमारी, प्रो. पायल बिसेन ने सम्मानित होने वाली छात्रा और शिक्षक को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।