Type Here to Get Search Results !

अमेरिका में होगा सचिन वर्मा के नाटक का मंचन

0

          मोहिता जगदेव

    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

अमेरिका में होगा सचिन वर्मा के नाटक का मंचन

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा रंगमंडल अपनी नाट्य प्रस्तुतियों के कारण पूरे देश में अलग पहचान रखता है। पर इस बार संस्था के कलाकार सचिन वर्मा ने देश की सीमाओं को पार कर के विदेश की धरती पर अपनी कला का परचम लहराया है। आगामी 27 अप्रैल रविवार को न्यूजर्सी, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में सचिन वर्मा के द्वारा अनुवादित और रूपांतरित नाटक वो फिर आएगी का मंचन किया जाएगा। यह नाटक रशियन लेखक एंटोन चेखव की कहानी ए डिफेंसलेस क्रिएचर का हिन्दी रूपांतरण एवं अनुवाद है। जिसे सचिन वर्मा ने चुटीले संवाद और शानदार हास्य से रोचक बनाया है। यह हास्य नाटक अपने आप में एक त्रासदी को भी समेटे हुए है जो नाटक के कई दृश्यों में उभर कर आता है। सिर्फ तीन कलाकारों का यह हास्य नाटक एक ओर जहां दर्शकों को हंसाहंसाकर लोटपोट करता है तो दूसरी ओर कई प्रश्न उनके दिमाग में छोड़ जाता है। इस नाटक का मंचन न्यूजर्सी के सुप्रसिद्ध थियेटर ग्रुप ऑनेजारी के द्वारा एन्कोर थियेटर फेस्टिवल के द्वारा किया जा रहा है। जिसका निर्देशन विख्यात रंगकर्मी दीपक गुप्ता कर रहे हैं और इसमें दीपक गुप्ता, शीतल शर्मा और राजा राम जैसे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध रंगकर्मी अभिनय कर रहे हैं। विदित हो कि नाट्यगंगा के द्वारा 200 दिन में 2000 नए रंगदर्शक बनाने के महाअभियान के अंतर्गत इस नाटक का मंचन नाट्यगंगा ने 31स्थानों पर इस नाटक वो फिर आएगी का मंचन किया था। जिसमें सचिन वर्मा, दानिश अली, गुंजन मेटेकर, पूनम बचले, हर्ष डेहरिया आदि ने अभियन किया था। छिंदवाड़ा के सभी नाट्यप्रमियां ने नाट्यगंगा की इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ