Type Here to Get Search Results !

विश्व महिला दिवस के अवसर पर मेहरा समाज महासंघ मुख्यालय जबलपुर में कार्यक्रम संपन्न

0

 विश्व महिला दिवस के अवसर पर मेहरा समाज महासंघ मुख्यालय जबलपुर में कार्यक्रम संपन्न 


जबलपुर // उग्र प्रभा 

 8 मार्च 2025 को मेहरा समाज महासंघ मुख्यालय जबलपुर में विश्व महिला दिवस के अवसर पर मेहरा समाज महासंघ की पदाधिकारी महिलाओं एवं सदस्यों ने मिलकर वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया । महिलाओं ने भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिका उनकी भागीदारी और राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग पर अपने-अपने व्याख्यान रखें । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेहरा समाज महासंघ की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री कमला डेहरिया राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती ज्योति मेहरा पूर्व राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना मेहरा जी और जबलपुर जिले की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रही।


 मेहरा समाज महासंघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजू देहरिया जी, जिला सचिव श्रीमती मेनका डेहरिया कोषाध्यक्ष श्रीमती मनोरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला सदस्य उपस्थित हुई श्रीमती गिरिजा मेहरा श्रीमती रामकुंवर हनोतिया श्रीमती शीला पचलानी श्रीमती लक्ष्मी बाई झारिया श्रीमती प्रेमवती नागिया श्रीमती, श्रीमती तारा दास , श्रीमती गायत्री गढ़वाल श्रीमती मीना मेहरा श्रीमती शांता वस्त्राने श्रीमती ज्ञानवती दास जी श्रीमती किर्ति झरिया जी डॉक्टर सुषमा मेहरा  सहित श्रीमती पूजा मेहरा जी फगुना बाई झारिया जी श्रीमती केराबाई झारिया जी मणि महाराज की लाडली बाई डेहरिया चंद सतवासी जी आदि प्रमुख रूप से महिलाएं उपस्थित रही ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तारा दास जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना हनोतिया, जिला सचिव वर्षा झारिया ,श्रीमती मेनका डेहरिया, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ  एडवोकेट श्रीमती रजनी झारिया, रायपुर से सविता झारिया छिंदवाड़ा से श्रीमती सुश्री कमला डेहरिया , सहित वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ