Type Here to Get Search Results !

छिंदवाडा के बेटे शिरिन आनंद दुबे के गीत रंग डारो का म्यूजिक वीडियो हुआ लाॅन्च

0
           मोहिता जगदेव

      उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

 *शिरिन आनंद दुबे के शब्दों से सजे गीत पर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी का हुआ डेब्यू*

 मैनाक भट्टाचार्य और संजना राजनारायण ने इस गाने को आवाज़

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा के बेटे और देश के रंगजगत के ख्यातिलब्ध युवा लेखक,निर्देशक शिरिन आनंद दुबे इन दिनों भारतीय फिल्म इन्डस्ट्री में काफी सक्रिय हैं।अभी हाल ही में होली पर उनके द्वारा लिखे नये गीत 'रंग डारो' का म्यूज़िक वीडियो लाॅन्च हुआ। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री ली है। होली पर आधारित इस खूबसूरत साॅन्ग का म्यूज़िक अभिनव आर कौशिक ने दिया है। जिसे यूट्यूब पर 1 ही दिन में 2 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस गीत का निर्माण जार पिक्चर्स प्रोडक्शन ने किया है। गौरतलब हो कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, लव शब ते चिकन खुराना, फितूर, गुड़गांव, करीब करीब सिंगल, साहेब बीवी गेंगस्टर 3, चोक्ड जैसी फिल्में तथा ग्रहण, टब्बड़ और रंगबाज़ जैसी वेबसीरीज़ बनाने वाले बाॅलीवुड के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले ये सिंगल म्यूज़िक वीडियो लाॅन्च किया गया है। जिसे प्रसिद्ध संगीतकार अभिनव आर कौशिक ने बेहद खूबसूरती से रचा है। मैनाक भट्टाचार्य और संजना राजनारायण ने इस गाने को आवाज़ दी। इस म्युज़िक वीडियो में आशी त्रिपाठी के अलावा प्रभाकर स्वामी का भी प्रभावी डेब्यू हुआ है। शिरिन ने गीत के निर्माता अजय राय, मार्गदर्शक मृदुला त्रिपाठी एवं संगीतकार अभिनव आर कौशिक को इस अवसर के लिए धन्यवाद भी दिया है।उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके पिता वरिष्ठ कवि,नाटककार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विजय आनंद दुबे,माता श्रीमती कुमुद दुबे एवं जिले के साहित्यकारगण,साथी रंगकर्मियों तथा शुभचिंतकों प्रियमित्रों ने बधाई प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ