Type Here to Get Search Results !

कल आयोजित होगा मेहरा डेहरिया समाज का महिला जाग्रती सम्मेलन

0

 कल आयोजित होगा  मेहरा डेहरिया समाज का महिला जाग्रती सम्मेलन 


छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //

मेहरा डेहरिया समाज की महिलाओं द्वारा   लगातार आयोजित किये जाने वाला महिला जाग्रती सम्मेलन  आज 9 मार्च रविवार को सामाजिक भवन कुशमेली मंडी रोड  में आयोजित किया जाएगा जिला महिला प्रकोष्ठ की सचिव रैना हर्ले प्रवक्ता रानू डेहरिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि  यह कार्यक्रम अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  आयोजित किया जाता है महिला जाग्रती सम्मेलन का यह 13 वा बर्ष रहेगा।सामाजिक महिलाओं की आर्थिक एंव राजनेतिक सशक्तिकरण एंव उनके उत्थान एंव सामाजिक  विकास में महिलाओं की भूमिका  हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हो इसलिए यह आयोजन  किया जाता है  इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र जैसे नोकरी पेशा, संगीत,खेल कूद, स्वरोजगार सहित उपलब्धि प्राप्त सामाजिक महिलाओं का सम्मान किया जाएगा एंव महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक  कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी महिलाओं के हौसले को बढ़ाने  छत्तीसगढ़ एंव मणिपुर की पूर्व राज्यपाल माननीया अनुसूइया उईके मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित रहेंगी जबकि विशेष अतिथि के रूप में  शालनी विवेक बंटी साहू वरिष्ठ संरक्षक सुश्री कमला डेहरिया महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बम्हनिया पस्थित रहेंगी 

विशिष्ठ अथिति के रूप में नगर निगम की सहायक आयुक्त मीना कोरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति डेहरिया जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी रहेगा अध्यक्ष उमा डेहरिया, जिला सचिव रैना हारले,जिला प्रवक्ता रानू डेहरिया, जिला उपाध्यक्ष छाया मेहरा ,ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति संतोष डेहरिया,संघटन मंत्री मामता डेहरिया,संरक्षक मंजू डेहरिया, जिला उपाध्यक्ष ज्योति सुनील डेहरिया, कार्यकारी अध्यक्ष छाया डेहरिया,मनीषा डेहरिया, पुरूष वर्ग से  मुख्य सलाहकार शिवनारायण डेहरिया जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया, अतिरिक्त अध्यक्ष गोपाल डेहरिया, जिला सचिव दिनेश डेहरिया, जिला उपाध्यक्ष ललित डेहरिया चौरई, जिला उपाध्यक्ष संजय डेहरिया जुन्नरदेव ने शहर सहित सभी ब्लाकों की सामाजिक महिलाओं से अधिक सँख्या में सामाजिक भवन पहुचने की अपील की है

--------------------------------------महिलाओं के बनाये जायँगे आयुष्मान कार्ड

उक्त महिला जाग्रती समेलन कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले से उपस्थित होने वाली सामाजिक महिलाएं जिनके अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है जिससे कि सरकार की मंशा अनुरूप कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाओं से वंचित ना रहे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली सभी महिलाओं को बीमारियों के इलाज का सरकारी लाभ ले सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ