Type Here to Get Search Results !

Mehra news:मेहरा डेहरिया समाज वरिष्ठ पेंशनर्स टीम की बैठक सम्पन्न

0

मेहरा डेहरिया समाज वरिष्ठ पेंशनर्स टीम की बैठक सम्पन्न   


 
छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा // 

मेहरा डेहरिया समाज भवन कुसमेली मंडी रोड़ मे पेंशनर्स प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ टीम द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया।सचिव दिनेश डेहरिया ने बताया की इस कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जे. एल. डेहरिया पेंशनर्स प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री पी. आर. डेहरिया जी एवं समस्त समाज जनों द्वारा  सर्वप्रथम बाबा साहब  भीमराव अम्बेडकर जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। वरिष्ठ टीम द्वारा सेवानिवृत्त हुए साथियों को सामाजिक मंच ने लाने का निर्णय लिया गया।  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य  मे 9 मार्च 2025 को सामाजिक भवन में  महिला जागृति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। महिला जागृति सम्मेलन को भव्य कैसे बनाया जाए उस पर विस्तार से चर्चा की गई और वरिष्ठ सामाजिक जनों द्वारा सुझाव भी दिए गए साथ ही सामाजिक उत्थान पर भी चर्चा की गई। वरिष्ठ जनों द्वारा आदरणीय श्री के. के. डेहरिया, श्री शेखलाल जी डेहरिया श्री एस. एल. डेहरिया जी का केक काटकर जन्मदिन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया! कार्यक्रम मे श्री टी. पी. डेहरिया, श्री डी. पी. डेहरिया, श्री आनंदिलाल डेहरिया, डॉ. दिलीप मेहरा, श्री किशोर बर्डे, श्री रामदयाल डेहरिया, श्री आदेराम डेहरिया, श्री बाळकृष्ण डेहरिया, श्री बुद्धिलाल डेहरिया, श्री बघेल  दिव्यप्रशांत डेहरिया, मातृशक्ति एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ