मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
नंदकिशोर बारंगे ने पास की अंग्रेजी में नेट परीक्षा
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: कहते हैं कि हौसलों की उड़ान से आसमां को नापा जा सकता है। संकल्प की शक्ति से असंभव को संभव किया जा सकता है। लगन है तो मुश्किलों के पहाड़ को गिराया जा सकता है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु पारदर्शी योजना बनाकर अगर फोकस कर परिश्रम किया जाए तो सपने को हकीकत में बदलने में देर नहीं होती है। किसी भी अपमान का सही बदला अपनी हैसियत को बढ़ाकर लिया जा सकता है। एक होनहार छात्र अपनी सफलता से कई पीढि़यों की कमतरी की स्थिति की भरपाई कर सकता है। यही कर दिखाया है पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के अंग्रेजी विभाग के पूर्व होनहार छात्र और वर्तमान में सीएम राइज स्कूल गुरैया में पदस्थ अंग्रेजी के शिक्षक नंदकिशोर बारंगे ने अंग्रेजी में नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बारंगे ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता श्री टटारी बारंगे, मां श्रीमती अंजना बारंगे, पत्नी श्रीमती निकिता बारंगे के साथ अपने गुरू प्रो. अमर सिंह, प्रो. तृप्ति मिश्रा और प्रो. दीप्ति जैन को दिया है।