Type Here to Get Search Results !

परासिया कतिया समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

0

 कतिया समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न 


कतिया समाज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष (संस्थापक) नितिन  कतिया ने बताया   भव्य हुआ कतिया समाज का युवक युवती  परिचय सम्मेलन 29/01/2025 को परासिया विधानसभा के खिरसाडोह में भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया कतिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कतिया रत्न श्री विधायक माननीय श्री ठाकुर दास नागवंशी जी (पिपरिया) एवं श्रीमती ममता नागवंशी जी मुख्य रूप से शामिल हुए यज्ञ एवं भूरा भगत की महा आरती का आयोजन किया गया बड़े उत्साह से समिति ने अतिथि गणों का किया स्वागत परासिया विधानसभा के खिरसाडोह में आयोजित कतिया समाज वेलफेयर सोसायटी युवा संगठन परासिया द्वारा सम्मेलन में लगभग 1180 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है एवं 200 युवक युवती ने अपना परिचय दिया सम्मेलन में लगभग 3 हजार कतिया समाज के सामाजिक बंधुओं कि उपस्थिति दर्ज कराई भाजपा नेत्री श्रीमती ज्योति डेहरिया  भी मुख्य रूप से शामिल हुईडाक्टर अशोक बरासिया ,नन्हे राम गोहिया  रमेश नाग,रविशंकर मेहगिया सहित सैकड़ों वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल हुए 

परासिया विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी ने समाज को एकजुट करने का किया ऐतिहासिक प्रयास 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि कतिया समाज के एक मात्र विधायक माननीय *श्री ठाकुर दास नागवंशी जी एवं श्रीमती ममता नागवंशी जी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा परासिया प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों कतिया समाज के सामाजिक बंधुओं कि उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कतिया समाज  संरक्षक श्री अमीर चंद बेल वंशी जी का मार्ग दर्शन मिला है आज के भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित समिति में मुख्य भूमिका कतिया समाज वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नितिन कतिया जी सरंक्षक श्री प्रोफेसर पवन नाग जी, उपाध्यक्ष रूपेश नागवंशी जी (जैकी)सचिव  राजा गढेवाल जी सह सचिव मोहन चांदपुरी  जी कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मुकेश सालवंशी जी संयोजक श्री ब्रज नागवंशी  जी कोषाध्यक्ष रामेश्वर शिववंशी जी नगर अध्यक्ष अरविंद नाग जी, उपाध्यक्ष प्रेम बाल वंशी जी महिला अध्यक्ष संजू नागवंशी जी  श्रीमती ललिता पगारे श्रीमती नीतू नाग श्रीमती सुनीता नागवंशी  रमन ब्रम्हे जी परिश्चित बरासिया जी उज्जवल नागवंशी जी नेशन  चांदपुरिया दुष्यंत चंचल सहित समिति के सदस्य उपस्थित हुए साथ ही सहयोगी संस्था कतिया समाज कल्याण संस्था के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र नागवंशी जी श्री सचिव मोहन बेल वंशी जी मिश्रा  चांदपुरिया जी सहित वरिष्ठ समाजसेवी गण ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया महाराष्ट्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के समाजसेवी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया समाज के उत्थान एवं समाज को सुद्रण बनाने के लिए आगामी रुपरेखा बनाई गई l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ