मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
पर्यावरण के प्रति समर्पित कदम संस्था का अनोखा 404 वा कार्यक्रम
संस्था हर रविवार एक पौधा लगाती है और उसकी देखभाल भी करती है
कदम संस्था प्रति सप्ताह एक नया पौधा लगाती है और पुराने पौधों का जन्मदिन भी मनाती है। यह पहल पर्यावरण के प्रति संस्था के समर्पण को दर्शाती है। हाल ही में, कदम संस्था ने डीपीके पब्लिक स्कूल गुरैया के बच्चों को उत्तम क्वालिटी के बीज दिए थे। इन बीजों से बच्चों ने पौधे उगाए। संस्था ने इन बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए गए।
कदम संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। यह संस्था न केवल पर्यावरण को हरा-भरा रखने में मदद कर रही है, बल्कि बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है।इस कार्यक्रम में डॉक्टर एच.जी.एस. पक्छवार, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, छिंदवाड़ा, डॉक्टर श्री एमके मौर्य, पशु चिकित्सक, श्री नरेंद्र साहू समाज सेवक, श्री वैग व्याख्याता, श्री आजमी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट छिंदवाड़ा एवं कदम संस्था के सदस्य श्रीमती वैशाली मटकर, श्री संजय मटकर, श्री विवेक चौहान एस डी ओ ,श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्री वी. के. श्रीवास्तव, श्रीमती अणिमा कपाले, श्रीमती कामिनी चंदेल, श्री मुकेश जगदेव, श्रीमती रंजीता कराडे, सतीश सूर्यवंशी, अजय खर्चे, एवं सारंग काले, राजू घोडे व साथ ही डी पी के स्कूल के प्राचार्य शिक्षक ,विद्यार्थी व श्रीमती नर्मला घई ,श्रीमती गीतश्री वर्मा,श्रीमती अंजली खर्चे,श्रीमती मोहिता जगदेव,श्रीमती रेखा मानके, श्रीमती मोनिका सूर्यवंशी,श्री संतोष साहू ,श्री एस एल गढेवाल, श्री एस के विश्वकर्मा ,श्री श्याम झरे उपस्थित रहे।

