मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई
राज्य स्तरीय युवा उत्सव रैली में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय को मिला प्रथम स्थान
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा : राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की राज्य स्तरीय स्पर्धाओं हेतु सहभागिता के लिए गई 22 टीमों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित रैली में सभी विश्वविद्यालयों की टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही प्रश्न मंच, समूह गायन भारतीय और एकल गायन पाश्चात्य में तीनों विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। टीमों की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, कुलसचिव प्रो. युवराज पाटिल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. जगदीश वाहने, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डी. आर. उइके के साथ समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
युवा उत्सव की सभी टीमों को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता दिलाने के लिए जिन उत्साही प्राध्यापकों ने अनूठी भूमिका अदा की उनमें प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. राकेश चौरासे, प्रो. विजय गुरवे के साथ सहायक कुलसचिव अंजली चौहान एवं मिथलेश यादव प्रमुख थे। सभी विजेता छात्रों को छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट के प्राचार्यों और प्राध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
युवा उत्सव की सभी टीमों को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता दिलाने के लिए जिन उत्साही प्राध्यापकों ने अनूठी भूमिका अदा की उनमें प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. राकेश चौरासे, प्रो. विजय गुरवे के साथ सहायक कुलसचिव अंजली चौहान एवं मिथलेश यादव प्रमुख थे। सभी विजेता छात्रों को छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट के प्राचार्यों और प्राध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


