Type Here to Get Search Results !

जाम हायर सेकंडरी स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में प्रो अमर सिंह ने किया छात्रों को प्रेरित

0

        मोहिता जगदे्व

    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

"जिनका उपहास उड़ाया जाता है, वे ही इतिहास रचते हैं": प्रो. अमर सिंह 

 अर्जुन रूपी सभी मनुष्यों को जीवन संग्राम में हमेशा एक केशव रूपी गुरू की चाह रहती है: प्राचार्य शारदा युवनाती

"मुसीबत की यूनिवर्सिटी में पढ़े छात्र हार नहीं मानते है": प्रो. अमर सिंह

"खुले आसमान पर किसी एक का कब्जा नहीं है": प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जाम उमरानाला में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय चांद के प्रेरक वक्ता प्रो. अमर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खुद के लिए कठोर फैसले लेने से न डरें। नाकामी गलतियों को दोहराने से बचना सिखाती है। स्थिति जो भी हो, अपनी कोशिश में कभी कमी मत छोड़ो। जिसका उपहास उड़ाया जाता है, वही इतिहास रचते हैं। मुसीबत की यूनिवर्सिटी में पढ़ा छात्र कभी हार नहीं मानता है। हार मानने के बजाय पार पाने की सोचो, मुसीबतों का चक्र हमेशा चलता ही रहता है। मुसीबत से मोहब्बत कर लो, जीवन हम नहीं, हालात बनाते हैं। मुसीबत।  यूनिवर्सिटी है। खुले आकाश पर किसी एक का कब्जा नहीं है।प्राचार्य श्रीमती शारदा युवनाती ने कहा कि अर्जुन रूपी सभी मनुष्यों को जीवन संग्राम में हमेशा एक केशव रूपी गुरू की चाह रहती है। प्रशिक्षक राजेंद्र पटेल ने कहा कि विफलता के झंझावात के बीच अपनेपन का हल्का सा झोंका जीत का आत्मविश्वास भर देता है, जो अतीत की टीस, भविष्य की चिंता और वर्तमान की उलझनों से पार लगाकर बेफिक्र कर देता है

अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि आंख, कान और हृदय खुला रखेंगे और भगवान में श्रद्धा तो निश्चित ही सफलता से से साक्षात्कार हो जाएगा। पुलिस इंस्पेक्टर पारस मार्को ने कहा कि अगर  हर आज का प्रदर्शन हर बीते कल से बेहतर होता जाएगा तो फतह हासिल होती चली जाएगी। व्याख्याता आर. के. बारस्कर ने कहा कि इंसानी क्षमताएं असीम हैं, बस उन्हें मेहनत से सामने लाना पड़ता है। मुकेश साहू ने कहा कि संकल्प में चमत्कारिक शक्ति होती है। भास्कर लोखंडे ने कहा कि अगर लक्ष्य पारदर्शी है तो फिर और कुछ दिखाई नहीं देना चाहिए। दीपक चौरसिया ने कहा कि सतत लगन हमसे असंभव काम करवा लेती है। श्रीमती विनीता खेलबाड़ी ने कहा कि अवसर हर जगह मौजूद होते हैं, बस उन्हें अपने हक में करना पड़ता है। कार्यशाला में संस्था के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW