मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की टीमें देंगी इंदौर में राज्य स्तरीय सहभागिता
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव की विजेता 22 टीमें पेंचवेली एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा से राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता देने हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के लिए रवाना हुईं। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले के विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता छात्र सम्मिलित हैं। इंदौर रवाना होते समय कुलगुरु प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, कुलसचिव प्रो. युवराज पाटिल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जे. के. वाहने, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डी. आर. उइके, प्रो. अमर सिंह, प्रो. यू. के. शुक्ला, प्रो. सिन्हा और प्रो. सुरेखा तेलकर ने छिंदवाड़ा स्टेशन पर सहभागी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।राज्य स्तरीय सहभागिता हेतु टीम मैनेजर के रूप में सहायक कुलसचिव अंजली चौहान, प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. राकेश चौरासे, प्रो. विजय गुरवे एवं मिथलेश यादव सहभागी छात्रों के साथ इंदौर रवाना हो गए हैं।