Type Here to Get Search Results !

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी 2025 से किया गया

0

 मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी 2025 से किया गया 


मोहखेड // उग्र प्रभा 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत *मेरी पॉलिसी मेरे हाथ* कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम बढ़गोना जोशी तहसील मोहखेड जिला छिंदवाड़ा से किया गया किया गया जिला कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह जी के आदेशित अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह जी द्वारा बताया गया कि मौसम रबी 2024 - 25 में बीमित किसानों की पॉलिसी का वितरण आगामी 15 मार्च 2025 तक जिले में किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवार शिविर का आयोजन कर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमित कृषकों को किया जाएगा


जानकारी के अनुसार वर्तमान रबी मौसम में जिले के 109794 आवेदन पत्र फसल बीमा पोर्टल पर दर्ज कराए गए हैं जिन्हें भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराई जाएगी भारतीय कृषि बीमा कंपनी के द्वारा कृषकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ई पॉलिसी प्रदान की जाती है कृषक स्वयं व्हाट्सएप चैट बोर्ड 7065514447 के माध्यम से ई पॉलिसी डाउनलोड कर सकते हैं फसल बीमा अंतर्गत यह पॉलिसी किसानों के लिए प्रीमियम जमा की पावती होने के साथ-साथ फसल नुकसानी अंतर्गत निर्धारित बीमा दावा प्राप्त करने के हेतु आवश्यक दस्ताज है उन्होंने सभी किसानों से रबी 2024 - 25 में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के दौरान अपनी फसल बीमा पॉलिसी अवश्य रूप से कराए जाने की अपील की गई है इस कार्यक्रम में ग्राम बढ़गोनाजोशी के कृषक श्री नरेंद्र पाल , श्री साहबलाल चंद्रवंशी एवं अन्य किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरण कर शुभारभ किया गया जिसमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी एस घाघरे कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती मधु मैडम उप सरपंच श्री कमलेश चंद्रवंशी सहायक सचिव श्री कैलाश चंद्रवंशी एवं भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री संजय पठाडे एवं समस्त तहसीलों के तहसील प्रतिनिधि उपस्थित हुए !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ