Type Here to Get Search Results !

अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुए छिंदवाड़ा के सीए सचिन वर्मा

0

           मोहिता जगदेव

     उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

*अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुए छिंदवाड़ा के सीए

उद्घाटन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थित रहे

  उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: विगत दिवस इंस्टिट्यूट आफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा नई दिल्ली में बने विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस हॉल यशोभूमि में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार “वर्ल्ड फोरम फॉर अकाउंटेंट, वोफ़ा” का आयोजन किया गया। इस अविस्मरणीय, अद्भुत, अप्रतिम सेमिनार में छिंदवाड़ा सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सचिन वर्मा, कोषाध्यक्ष सीए विशाल साहू और सदस्य सीए चंदन सूर्यवंशी विशेष रूप से शामिल हुए। 

 इस सेमिनार ने दुनिया भर से सीए को अपार ज्ञान अर्जित करने, प्रोफेशनल नेटवर्क को मजबूत करने और सीए फ़ेटरनिटी के आपसी संबंधों को और मज़बूत करने का अवसर प्रदान किया।

7,000 से अधिक भारतीय प्रतिनिधियों,  लगभग 50 देशों से आए 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों और 220 से अधिक सत्रों के साथ यह सेमिनार सीखने और सहयोग का केंद्र बना रहा। उद्घाटन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामय बना दिया। साथ ही सुप्रसिद्ध गायक सुनिधि चौहान और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने अपनी कलाओं से सभी का मनोरंजन किया।आयोजकों और वक्ताओं की भूमिका इस सेमिनार को प्रभावशाली बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनके समर्पण और प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम होगी । इतनी बड़ी संख्या में डेलिगेट्स की मौजूदगी के बावजूद भी सभी आयोजन बहुत ही व्यवस्थित तरीक़े से से संपन्न हुए।इस आयोजन के दौरान साथी सीए से मुलाकात और उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान करना न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि पेशेवर सौहार्द को बढ़ाने में भी सहायक रहा। यह सेमिनार न केवल नए अवसरों के द्वार खोलेगा, बल्कि लंबे समय तक उपयोगी पेशेवर रिश्तों को भी मजबूत करेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ