पर्यावरण संरक्षण हरित संगम कार्यशाला गतिविधि सम्पन्न
परासिया // उग्र प्रभा
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला परासिया का आज दिनांक 19 /1/ 2025....1:15 दोपहर से 4:45 तीन सत्र में हरित संगम का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें 7 खंड एवं 3 नगर से शिक्षण संस्थान, धार्मिक संस्थान, नारी शक्ति, NGO सहित, शाखा के स्वयंसेवक, पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं सहित 150 से 160 की संख्या उपस्थिति रही विभाग संयोजक जिला संयोजक सहित तीन कार्य विभाग एक उपक्रम प्रमुख 5 खंडो के संयोजक उपस्थित रहे मंच संचालन वीरेंद्र शर्मा जी खंड संयोजक उमरेठ द्वारा किया गया मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संयोजक उपस्थित रहे प्रथम उद्घाटन सत्र में भारत माता एवं प्रकृति पौधों का पूजन कर शांति मंत्र के साथ प्रथम सत्र में हरित संगम का उद्देश्य एवं पर्यावरण संरक्षण विषय में चर्चा की गई द्वितीय सत्र जिसमे प्रोजेक्टर द्वारा , eco birks , बायोएंजाइम, जल आयाम एवं 15 बिंदुओं में विस्तार से चर्चा की गई अल्पाहार चाय के उपरांत तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता एवं अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे मैं चर्चा कर समापन सत्र कल्याण मंत्र के साथ हरित संगम का आयोजन संपन्न किया गया!