आलोक संघ का चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध आलोक अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे , छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ,छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके के मुख्य आतिथ्य में 10वीं 12वीं में और मेरिट लिस्ट में नाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को व 2024 में सेवानिवृत हुए अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किए गए समाज में शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से व समाज में फैली कुरीतियों को हटाने एकजुटता का परिचय समसामयिक गतिविधियों के लिए स्थानीय राधाकृष्ण लान वृंदावन लान के पास चांद रोड बोहता छिंदवाड़ा में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम आलोक संघ के द्वारा रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्वामी ब्रहानंद जी लोधेश्वर् जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात राष्ट्रगान मातृशक्तियों द्वारा गाया गया बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी प्रदान कर कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ हुआ सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान छात्राओं ने भाग लिया और समाज के प्रबुद्ध जनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधीगण और समाज से भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और आलोक संघ के निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न कराई गई जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता जयपाल जंघेला ने किया और नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमें विनोद वर्मा को आलोक संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया लोकेश लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर व विजय बरैया जी ने सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और शपथ दिलाकर समाज हित में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध के प्रदेश मंत्री एडवोकेट देवेंद्र वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष अजब सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष लखन वर्मा बैजूलाल वर्मा समाज के जिला अध्यक्ष अतरलाल वर्मा महिला जिला अध्यक्ष शकुन वर्मा सहित सरपंच संघ जिला अध्यक्ष परसराम वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष शिव पटेल विजय सुलकिया रतन ठाकुर जी एल वर्मा गंगाराम वर्मा रामजी वर्मा विजय जी संगीता वर्मा ममता वर्मा विनोद वर्मा शैलेंद्र पटेल आशीष वर्मा एवं प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही