मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा
चांद की पीएमश्री कन्याशाला में कैरियर निर्माण कर कार्यशाला आयोजित
"छात्राएं अपने कैरियर को अभिरुचि के जुनून से संवारें": प्रो. अमर सिंह
" शिक्षा ख्वाब पूर्ति का सबसे सशक्त हथियार है": प्रो. अमर सिंह
उग्र प्रभा समाचार चांद छिंदवाड़ा:
पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चांद में कैरियर निर्माण पर आयोजित कार्यशाला में प्रमुख अतिथि वक्ता शासकीय महाविद्यालय चांद के प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देते हुए अभिप्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का असर शेरनी के दूध की तरह होता है, जो इसे पीता है, वह खुले आसमान में कुलांचे भरता है। छात्राएं अपने कैरियर को अभिरुचि के जुनून से संवार सकती हैं। छात्राओं के लिए शिक्षा ख्वाब पूर्ति का सबसे सशक्त हथियार है। बालिकाएं शिक्षित होकर अपने ऊपर होने वाले कई जुल्मों से निजात पा सकती हैं। स्त्री और पुरुष को लेकर जो भी लैंगिक भेदभाव होते हैं, उसे बालिकाओं को पढ़ा लिखाकर दूर किया जा सकता है। राष्ट्र निर्माण का सपना बिना बालिका शिक्षा के अधूरा है। शाला प्राचार्य उत्तम बंजारे ने कहा कि एक शिक्षित बालिका महिला सशक्तीकरण की मिसाल बन सकती है। अनिल रघुवंशी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की महिलाओं की स्थिति वहां की संतुलित विकास की कसौटी होती है। परेश वर्मा ने कहा कि शिक्षित बालिकाएं किसी भी परिवार की मजबूत रीढ़ होती हैं, जो आपातकाल में धैर्य खोने के बजाय त्वरित फैसले लेने में विश्वास रखती हैं। भूपेंद्र ठाकरे ने कहा कि 21 वीं सदी महिलाओं की है, उन्हें किसी की ओर मुंह ताकने की जरूरत नहीं है।
राजकुमार रघुवंशी ने कहा कि बालिकाएं अपनी अंतर्निहित संभावनाओं को शिक्षा की समझ, विवेक और विचार शक्ति से विकसित कर सकती हैं। डॉ. राजेश साहू ने कहा कि आज के डिजिटल युग में बालिकाओं के लिए रोजगार के अनगिनत द्वार खुले हुए हैं, जहां पर काम करके वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं। उमेश साहू ने कहा कि शिक्षा से आजादी मिलती है और आजादी से कैरियर चुनने में मदद मिलती है। प्रमोद गढ़ेवाल ने कहा कि शिक्षा का जीवन प्रबंधन में करिश्माई असर होता है, यह गूंगों को जुबान प्रदान करती है। कार्यशाला में लगभग पांच सौ छात्राओं की उपस्थिति के बीच शिक्षक श्रीपाल अयोध्यी, चन्द्रभान रघुवंशी, डीलसिग मंगरोले, राखी ठाकुर, ललिता रघुवंशी, कांति चौरसिया, वर्षारानी रघुवंशी, ममता माहोरे व ट्विंकल तेकाम ने भी शिरकत की।