Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा अंबेडकर तिराहा पर विभिन्न संगठनों ने डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

0

 छिंदवाड़ा अंबेडकर तिराहा पर विभिन्न संगठनों ने डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया 



भारतवर्ष की सबसे बड़ी ताकत देश का संविधान है, जिसमें हर व्यक्ति को स्वतंत्रता से रहने के मौलिक अधिकार दिये है - महापौर विक्रम अहाके छिंदवाड़ा 


सभी संगठनों ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया


छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा // भारतीय संविधान के जनक रचनाकार विश्व विद्वान भारत देश को भारतीय कानून व्यावस्था देने महामानव  बोधिसत्व भारत रत्न  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम  छिंदवाड़ा परासिया मार्ग पर अंबेडकर तिराहा में स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर विभिन्न संगठनों में भारतीय बौद्ध महासभा समता बौद्ध विहार ,सुजाता महिला मंडल, भीम आर्मी ,आजाक्स, अपाक्स कर्मचारी संगठन स्टूडेंट यूनियन, बहुजन समाज पार्टी ओबीसी महासभा सहित अन्य संगठनो के सदस्य पदाधिकारी छिंदवाड़ा के प्रथम नागरिक छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के अध्यक्ष विक्रम अहाके  भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व निगम मे सभापति जागेंद्र अल्डक सतीश गोंडाने रमेश लोखण्डे दसरथ कैलाश ईवनाती एस आर बेले एड. देवेंद्र वर्मा डॉ विपिन वर्मा राजेश पाटिल अशोक शेंडे सुनील वासनिक शिवम पहाड़े आरती निकोसे सुनीता बौद्ध मीनाक्षी ठवरे प्रमोद रंगारी देवेंद्र खांडेकर रमेश बेले पी के गजभीये की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया 


बडी संख्या में सभी ने डॉ बाबा साहेब को याद करते हुए फूल माला अर्पित कर तेलचित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बुद्ध वंद्ना भंते जी के द्वारा किया और मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने विचार  प्रकट किया मंच संचालन सतीश गोण्डाने ने करते हुये बाबा साहेब के जयघोष नारे लगाने व सामूहिक  शपथ ग्रहण कराया बाबा साहेब के मिशन पर चलने की प्रेरणा दिया समता सुजाता महिला मंडल ने प्रसादी लोगों को वितरण किया महिला मंडल द्वारा चंदनगाँव से अंबेडकर तिराहे तक रैली,अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 45 लोनिया करबल छिंदवाड़ा समता बौद्ध विहार समिति ने परासिया मार्ग से रैली, खजरी चौक आदिवासी होस्टल से भारतीय बौद्ध महासभा की रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा से भीम आर्मी ओबीसी महासभा, द बुद्धिस्ट ऑफ इंडिया सोसाइटी  की रैली प्रारंभ होकर सुबह कार्यक्रम स्थल पर पहुँची थी जहाँ पर सभी संगठन के लोगों  को एकत्रित किया गया था फिर विधिवत थे बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया मीरा ताई ग्रुप के द्वारा अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण का श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया भारतीय बौद्ध महासभा छिंदवाड़ा के तत्वाधान में बोधिसत्व भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया उपासक उपासिकाएं व विभिन्न संगठन के लोगों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ