Type Here to Get Search Results !

शिक्षा मंत्री द्वारा मनीष जैन को मिला अटल शिक्षा रत्न सम्मान

0

शिक्षा मंत्री द्वारा मनीष जैन को मिला अटल शिक्षा रत्न सम्मान 

अमरवाड़ा // उग्र प्रभा //- शिक्षक संदर्भ समूह मध्य प्रदेश के बैनर तले, भारत के दसवें प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के 100 वे जन्म दिवस ( 25 दिसंबर 2024 सुशासन दिवस) के पावन अवसर पर, बरेली जिला रायसेन मध्य प्रदेश में आयोजित, "शताब्दी समारोह एवं शिक्षा महाकुंभ"के विशाल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री, माननीय उदय प्रताप सिंह (परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग) माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल (राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा) श्री हेमंत श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ) एवं डॉ दामोदर जैन (संस्थापक समन्वयक) शिक्षक संदर्भ समूह,आप सभी की विशेष उपस्थिति में लगभग 1000 शिक्षक शिक्षिकाओं का शिक्षा महाकुंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा, समाज, एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को, (अटल शिक्षा रत्न सम्मान 2024) से विभूषित किया गया, जिसमें अमरवाड़ा की शिक्षक श्री मनीष कुमार जैन जो विकासखंड हर्रई जिला छिंदवाड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल हड़ाई  में (माध्यमिक शिक्षक) के रूप में पदस्थ हैं आप एक बहुमुखी प्रतिभा के शिक्षक कवि एवं लेखक हैं,आप शिक्षा के साथ-साथ, सामाजिक, धार्मिक, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी विशेष अभिरुचि रखते हैं, आपके द्वारा कभी सम्मेलन के मंचों के माध्यम से एवं आकाशवाणी केंद्र के माध्यम से, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, अंकुर अभियान, स्कूल चले हम अभियान, ऐसे अनेक अभियानों में आपके द्वारा रचित गीत, कविताओं, एवं लेख के माध्यम से, आम जनता को  जागरूक किया गया, आपको इस कार्यक्रम में माननीय (शिक्षा मंत्री) उदय प्रताप सिंह के द्वारा, राष्ट्रीय अटल शिक्षा रत्न सम्मान 2024, विशेष अंग वस्त्र, एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश कलंबे जी एवं संकुल केंद्र के प्रभारी श्री अमित कुमार जैन एवं सभी शिक्षक साथियों ने मनीष कुमार जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की,*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ