Type Here to Get Search Results !

आदिवासी लाँ छात्र अनीश इनवाती ने ईमानदारी का दिया परिचय

0

 आदिवासी लाँ छात्र अनीश इनवाती ने ईमानदारी का दिया परिचय 


छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा // पुरानी सब्जी मंडी दीनदयाल पार्क के पास छिंदवाड़ा के सदस्य अनीश इवनती जो कि विधि के विद्यार्थी है उन्हें एक मोबाइल पोला ग्राउंड में पड़ा हुआ मिला जिसका तत्काल पता लगाकर अनीश भाई ने मोबाइल को उसके वास्तविक स्वामी को लौटा दिया, इस स्वार्थी एवं मतलबी दुनिया में इंसानियत का परिचय देते हुए उन्होंने मोबाइल लौट कर यहां उपदेश व साबित कर दिया कि आज भी इंसानियत और ईमानदारी जिंदा है उनकी इस ईमानदारी पर असोसिएट्स के संचालक अधिवक्ता बृजेश कोहरे जी ने  उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी! जिसमें अधिवक्ता नीरज मेश्राम, संजय कुमार धुर्वे, प्रवीण धुर्वे, अजय कोहरे, विपिन  उईके, संजय विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष मानवाधिकार) के उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ