रायपायली बालाघाट में दीपक महा आरती के साथ कार्तिक मेले का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय कलाकार महेन्द्र डेहरिया ने दीपक नृत्य कर दर्शको का मनमोहा
हर्षाजंलि फिल्म प्रोडक्शन केवलारी जिला सिवनी के कलाकारों नए दीपक नृत्य की दी प्रस्तुति
बालाघाट //सिवनी // उग्र प्रभा - बालाघाट जिले का चर्चित राम पायली का कार्तिक मेला पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रदीप जायसवाल की उपस्थिति में मेले का शुभारम्भ हुआ । यहां पर ऐसी मान्यता है 500 साल पुरानी भगवान श्री राम, भगवान हनुमान जी महाराज,भगवान श्री कृष्णा ,भगवान भोलेनाथ महाराज जी की विशाल सुंदर प्रतिमा स्थित है।यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की मुरादे दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है।
आयोजन जनपद पंचायत वारासिवनी अध्यक्ष श्रीमती माया उइके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कर्मचारियों नेताओ के द्वारा किया गया।
जिसमे केवलारी सिवनी के कलाकार महेन्द्र डेहरिया के द्वारा दीपक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर पूर्व मंत्री एवं जनपद अध्यक्ष एवं दर्शक भी थिरक उठे। दीपक नृत्य सिर पर रखकर 101 दीपकों सें सजी दीपक थाल रखकर की जाती है।