Type Here to Get Search Results !

उपजेल अमरवाड़ा में जीवन सुधार को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ बाल ब्रह्मचारी धर्मेंद्र भैया ने बंदियों को संबोधित किया

0

 उपजेल अमरवाड़ा में जीवन सुधार को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ बाल ब्रह्मचारी धर्मेंद्र भैया ने बंदियों को संबोधित किया 

अमरवाड़ा // उग्र प्रभा //- उपजेल अमरवाड़ा में जीवन सुधार को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार की दोपहर 1:00 बजे बाल ब्रह्मचारी धर्मेंद्र भैया ने पहुंचकर सभी बंदियों को जीवन में सुधार के लिए मूल मंत्र दिया और उनके द्वारा किए गए अपराध की किस प्रकार से क्षमा याचना कर सकते हैं उसके लिए भी धर्मेंद्र भैया ने बंदियों को एक प्रार्थना बताई और कहा कि प्रतिदिन परमात्मा को याद करें और अपने अपराध के लिए क्षमा मांगे जिससे आपके जीवन के सभी प्रकार के दुख दर्द कष्ट दूर होंगे।इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारी मनीष भैया, कुमुद दीदी ब्रह्मचारिणी बहने सहित जैन समाज के परम संरक्षक देवेंद्र कुमार जैन, जेलर रामनारायण नाग एडवोकेट अंशुल जैन, शिवम जैन मंटू सहित स्टाफ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन उप जेल के पैरालीगल वालंटियर अंशुल जैन एवं आभार प्रदर्शन जेलर रामनारायण नाग के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ