आज पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मोत्सव ख्याति प्राप्त कवि कुमार विश्वास एवं अन्य कवियों कें काव्य पाठ के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा
छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा // आज 18 अक्टुवर को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना 78 वाँ जन्मदिन छिंदवाड़ा में मनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर देश के ख्याति प्राप्त कवि कुमार विश्वास हास्य कवि दिनेश बाबरा रमेश मुस्कान कवयित्री श्रीमती कविता तिवारी (वीर) सुश्री प्रीति पांडेय (श्रृंगार) के विशेष उपस्थित में विराट कवि सम्मेलन छिंदवाड़ा दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में शाम 6. 30 बजे से होने जा रहा है। छिंदवाड़ा पांढुर्ना जनता की उपस्थिति में छिंदवाड़ा के विधायक व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन बडे धूमधाम और हास्य बेला के साथ केक काटकर मनाया जायेगा।