Type Here to Get Search Results !

मेहरा युवा शक्ति सिवनी संगठन के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के पोस्टर फाड़ने पर पुलिस से कि कार्यवाही कि मांग

0

 मेहरा युवा शक्ति सिवनी संगठन के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के पोस्टर फाड़ने पर पुलिस से कि कार्यवाही कि मांग 

छपारा // उग्र प्रभा 

कल रात थाना छापारा के अंतर्गत छपारा के संजय कॉलोनी चौक में लगे बाबा साहब अम्बेडकर जी के पोस्टर को किसी आसामाजिक तत्व ने फाड़ दिया जैसे हि संगठन के राहुल डहेरिया छपारा निवासी ने पोस्टर को फटा हुआ देखा 


तुरंत हि संगठन को इसकी  जानकारी दी तब तुरंत हि संगठन के श्रीराम डहेरिया नितिन डहेरिया जिला पंचायत सदस्य सिवनी अजय हारले छपारा जनपद सदस्य शुभम डहेरिया गरठिया हरिओम डहेरिया भरत डहेरिया राहुल डहेरिया मस्तराम डहेरिया तुलसीराम डहेरिया रामजी डहेरिया आशीष डहेरिया एवं अन्य युवा साथियों ने छपारा थाना पहुंचकर इसकी शिकायत कर कार्यवाही कि मांग कि छपारा पुलिस द्वारा तुरंत हि कार्यवाही कर फाड़े गए पोस्टर को निकालकर नया पोस्टर लगाने का आश्वासन दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ