Type Here to Get Search Results !

जीवन कौशल विकास कार्यक्रम का तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

0

 जीवन कौशल विकास कार्यक्रम का तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 


छपारा // उग्र प्रभा 

 सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन हाई स्कूल छपारा में दिनांक 7 नवंबर से 9 नवंबर तक दो बेच मे विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में समस्त माध्यमिक एवं एकीकृत शालाओं से एक-एक शिक्षक जनजाति कार्य विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम सक्षम जीवन कौशल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया प्रशिक्षण में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित जीवन कौशल का विकास को विकसित करने हेतु प्रशिक्षित मास्टर  ट्रेनर श्रीमती रश्मि नामदेव श्री घनश्याम सनोडिया श्रीमती खुर्शीद खैरो एव  मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन  के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में  डीपीसी सर श्री मनीष बघेल, जनपद पंचायत छपारा सीईओ श्री राकेश दुबे एपीसी बिसेन जी बीआरसी श्री रविशंकर ठाकुर जी ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर शिक्षकों को मार्गदर्शित किया  नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किशोर किशोरियों के सर्वे विकास हेतु मध्य प्रदेश के सभी 20 जनजाति जिलों में जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश द्वारा 21वीं  सदी के जीवन कौशल  के सफल सफल क्रियान्वयन हेतु नॉलेज पार्टनर के रूप में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है जिसमें  खेल खेल के माध्यम से जीवन कौशलों को सिखाया गया शिक्षकों को बाल संरक्षण अधिकार के बारे में बताया गया


इसमें पास्को एक्ट लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम  गुड टच बैड टच के बारे में  विस्तार से जानकारी दी गई जिसे शिक्षक बच्चों के साथ साझा करेंगे  साथ ही साथ 11 जीवन कौशल , गतिविधि आधारित अधिगम सरलीकरण जेंडर इक्वलिटी जेंडर एवं लैंगिक समानता आदि विषय पर विस्तार से चर्चा कीगई जिसमें मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रवि प्रताप सिंह तोमर एवं ब्लॉक प्रबंधक अंकित राजपूत की उपस्थिति रही

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW