मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
" युवा उत्सव छात्रों में सृजनात्मक क्षमता के विकास का मंच है ": प्रदीप राजपूत
"युवा उत्सव के माध्यम से कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना एवं प्रोत्साहित करना - विजय आनंद दुबे
" नाटक अभिनय क्षमताओं के प्रदर्शन का सही जरिया है": सचिन वर्मा
उग्र प्रभा समाचार ,परासिया छिंदवाड़ा: शासकीय पेंचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया में जिला स्तरीय युवा उत्सव की सांस्कृतिक पक्ष की एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी, मूकाभिनय, मिमिक्री, हास्य नाटिका का आयोजन किया गया । निर्णायक श्री विजय आनंद दुबे ने कहा कि -विद्यार्थियों में युवा उत्सव के माध्यम से कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना एवं प्रोत्साहित करना है, लोक कलाएं युवाओं में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द तथा भाईचारे की भावना को बढ़ाती है। नाट्य कर्मी सचिन वर्मा का विचार है - नाटक विद्यार्थियों को ऐसा सामूहिक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी कलात्मक रंगमंचीय एवं अभिनय क्षमताओं प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- विद्यार्थियों में सृजन क्षमता का विकास एवं सामाजिक तथा राष्ट्रीय प्रगति हेतु रचनात्मक प्रयोग ही युवा उत्सव है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एन.पी. त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा युवा उत्सव के माध्यम से विद्यार्थी आज की तकनीकी युग में लोक कलाओं तथा लोक नृत्य के माध्यम से भारतीय परंपरा एवं देश की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देते हैं और उसे संरक्षित करते हैं । युवा उत्सव छात्राओं को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है ।सांस्कृतिक पक्ष के निर्णायक श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, श्रीमती अनामिका पाटिल, श्रीमती अर्चना लोखंडे तथा नाट्य कर्मी दानिश अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही । चयनित प्रतिभागी अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर में छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रथम एकल नृत्य में प्रथम पी.जी. महाविद्यालय परासिया, समूह नृत्य में प्रथम आईपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा , एकांकी में प्रथम शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा ,मूक अभिनय में प्रथम शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना ,हास्य नाटिका में स्थान आईपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा और मिमिक्री प्रथम शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा रहे । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.अशोक बरसिया ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- युवा उत्सव विद्यार्थियों में सृजनात्मकता एवं ऊर्जा का संचार करता है छात्रों को युवा उत्सव के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पवन नाग, डॉ योगेश अहिरवार एवं डॉ. ख्याति सोनी तथा आभार व्यक्त जिला स्तरीय सांस्कृतिक पक्ष के संयोजक प्रो.अमिता ब्यौहार किया ।