Type Here to Get Search Results !

बैतूल में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस का आयोजन आज

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

पीड़ित पुरुषों को दी जाएगी मानसिक और कानूनी सहायता

एसआईएफ संस्था झूठे मामलों में फंसे पुरुषों औरउनके परिवारों को मानसिक व कानूनी सहायता प्रदान करती है-डाॅ संदीप गोहे 

उग्र प्रभा समाचार बैतूल अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर एसआईएफ बैतूल द्वारा 17 नवंबर 2024 को होटल आईसीइन बैतूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। 

एसआईएफ बैतूल के प्रभारी डॉ. संदीप गोहे ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पुरुषों के योगदान को मान्यता देना और झूठे मामलों में फंसे पुरुषों और उनके परिवारों को मानसिक व कानूनी सहायता प्रदान करना है। एसआईएफ एक समर्पित एनजीओ है, जो उन पुरुषों की सहायता करता है जो झूठे आरोपों का सामना कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में मानसिक स्वास्थ्य और कानूनी उपायों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा शामिल है। विशेषज्ञ झूठे आरोपों के प्रभाव, उनसे निपटने के तरीके, और कानूनी सहायता के विकल्पों पर जानकारी साझा करेंगे। इसके साथ ही, पीड़ित पुरुषों और उनके परिवारों की कहानियां और अनुभव भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संदीप गोहे झूठे आरोपों से जूझ रहे पुरुषों और उनके परिवारों की मदद के लिए एनजीओ की सेवाओं और उद्देश्य पर प्रकाश डालेंगे। एसआईएफ बिना किसी शुल्क के पीड़ितों को मानसिक और कानूनी सहायता प्रदान करता है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW