Type Here to Get Search Results !

पहली बार कोई आईएएस अधिकारी दूरस्थ ग्रामीण अंचल सिवनी जिले की सीमा से लगे गांव घुघरला खुर्द डुंगारिया रैयत पहुंचे

0

 पहली बार कोई आईएएस अधिकारी दूरस्थ ग्रामीण अंचल सिवनी जिले की सीमा से लगे गांव घुघरला खुर्द डुंगारिया रैयत पहुंचे 


पीएमजीएसवाई थांवडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सडक चार बर्षो से नही बन पाई जिसका किया औचक निरीक्षण 


उग्र प्रभा समाचार ने प्राथमिकता के साथ कई बार अधुरी पडी सडक की खबरे जनहित में किया था प्रकाशित 



अमरवाड़ा //उग्र प्रभा //प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अमरवाडा विकासखंड के थांवडी कला सें घुघारला खुर्द 22 किंमीं सिवनी जिले को जोडने वाली सड़क एवं दो ब्रिज निर्माण धीन अवस्था चार बर्ष सें अधूरे पडे जिसको स्वयं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह देखने पहुंचे।  शीलेन्द्र सिंह पहले कलेक्टर जिन्होंने इन गांवो का दौरा किया। सन 2021 से सडक और ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ जो आज तक पुर्ण नही हुआ जिसकी शिकायत संवेदन शील कलेक्टर श्री सिंह को अखबार एव टी एल बैठक के माध्यम सें  प्राप्त हुई। स्वतः कलेक्टर प्रशासनिक दल पीआईयू के इंजीनियर अमरवाडा एसडीएम हेमकरण धुर्वे सहित घुघरला खुर्द पंहुचे।जहा सडक की स्थिति और अधूरा ब्रिज देखकर जमकर लगाई फटकार और ठेकेदार और पीआईयू के अधिकारी को सख्त निर्देश दिये  निर्धारित समय सीमा पर  कार्य पुर्ण करने को कहा गया। कार्य पुर्ण नही होने की स्थिति पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने निर्देश दिया गया है। वापस लौटते समय घुघरला डुंगारिया रैयत के किसानों से चर्चा किया गया जहा विघुत समास्या बताया गया। सिंचाई का दौर चल रहा है विघुत व्यावस्था को सुधरवाने का अश्वावत किया। किसानो को किसी भी प्रकार खादय बीज बिजली के लिए परेशान नही होने देंगे। डुंगारिया रैयत माध्यमिक शाला का मुआयना किया गया और बच्चो सें हिंदी की पुस्तक पढवाकर देखा गया। जहा कलेक्टर सिंह ने जमकर नराजगी व्यक्त की और प्रधान पाठक पर दो  वेतनवृद्धि रोकने कार्यवाही के निर्देश दिये।शिक्षा के प्रति किसी प्रकार से समझोता नही किया जायेगा। लापरवाह कर्मचारियों को छोडा नही जायेगा। पहली बार गांव मे कलेक्टर का काफिला ने प्रवेश किया जिसे देखकर गांव के निवासियों की आस बढ गई और लगने लगा गाव का विकास कार्य में कोई बाधा नही आयेगी। 

कलेक्टर श्री सिंह सें उग्र प्रभा के संपादक नीलेश डेहरिया ने क्षेत्रीय समास्यो को कराया अवगत 

छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह अमरवाडा विकासखंड के घुघारला खुर्द डुंगारिया दौरे पर जानकारी लगी तत्काल डुंगारिया पंहुचकर क्षेत्रीय समास्यो को अवगत कराया गया। सडक निर्माण मे ठेकेदार की लापरवाही पर जिक्र किया गया तो कलेक्टर श्री सिंह ने कहा मुझे एक एक तथ्यों पर समास्या अवगत है। इसलिए आया हूं। जब उग्र प्रभा समाचार संपादक ने धन्यावाद ज्ञापित किया आप पहले कलेक्टर जो इन गांवो का दौरा किये। अभी तक कोई कलेक्टर ने इन गांवो का दौरा नही किया था। और बताया गया यह मेरा गांव है मेरी शिक्षा दीक्षा इन्ही सरकारी स्कूलों से हुई तब कलेक्टर श्री सिंह ने कहा आप यहा क्या कर रहे हो आपको बडे शहर नगर मे पत्रकारिता करना चहिये । कलेक्टर श्री सिंह ने चर्चा के दौरान कहा मेरा लक्ष्य जिले के कोना - कोना पंहुचकर विकास कार्यो की निगरानी अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई कसर नही छोडेगे लापरवाह कर्मचारियों पर त्वरित कार्यवाही करेगे। और कहा शीघ्र ही आपके   क्षेत्र की सडक का निर्माण कार्य शुरु होगा और गुणवत्ता पुर्ण निर्माण कार्य कराया जायेगा। और कलेक्टर श्री ने उग्र प्रभा संपादक से कहा आप भी शिक्षा की मुहिम चलाये किसी प्रकार से भाई भतीजावाद परिचित शिक्षक होने के कारण कमियां को न दबाकर रखे खबर प्रकाशित करे और मुझे अवगत कराये सरकारी स्कुलो मे पढने वाले आदिवासी गरीब मजदूर के बच्चो के साथ अइंसाफ नही होने देंगे ।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW