Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा की तीन सौ संस्थाओं के बीस हजार छात्रों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

0


      मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

"पं. श्रीराम शर्मा का साहित्य भारतीय संस्कृति का निचोड़ है ": प्रो. अमर जी 

"आचार्य श्रीराम शर्मा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के युगपुरुष हैं": प्रो. अमर सिंह

 "श्रीराम शर्मा सांस्कृतिक नवचेतनावाद के प्रतिनिधि हैं" प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री तीर्थ, शांति कुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं परम पूज्य गुरुदेव, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, वंदनीया माता जी ’¡माँ भगवती देवी शर्मा जी के दिव्य संरक्षण में जिला छिंदवाड़ा में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का विधिवत सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा छिंदवाड़ा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. अमर सिंह ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश के साथ साथ छिंदवाड़ा जिले में भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें जिले से लगभग तीन सौ विद्यालयों / महाविद्यालयों के लगभग बीस हजार  विद्यार्थियों की  भागीदारी रही। परीक्षा की जिला संयोजक श्रीमती शिखा वर्मा ने बताया कि सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, आध्यात्मिक पुनुरुत्थान की दिशा में यह परीक्षा मील का पत्थर साबित हो रही हैं ।

लगभग 35 वर्षों से इस परीक्षा का सफल आयोजन संपूर्ण भारत एवं विदेश में किया जा रहा है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला संयोजक श्रीमती शिखा वर्मा ने समस्त परिजनों, सम्मानीय शिक्षकों, विद्यालय प्रभारीयों (प्राचार्य /संचालकों), अधिकारियों, सभी विद्यार्थियों को इस दिव्य परीक्षा में प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ