Type Here to Get Search Results !

इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता मंगलोर के लिए 25 कराते खिलाडीयो की टीम रवाना

0

 इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता मंगलोर के लिए 25  कराते खिलाडीयो की टीम रवाना 


रिपोर्ट - देवेंद्र वर्मा जिला संवाददाता 

छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा :- डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन व सेल्फ डिफेन्स स्कूल ऑफ इंडियन कराते  के संयुक्त तत्वधान में 25 कराते खिलाड़ियों का चयन 6 से 8 सितम्बर में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता  मंगलोर के लिए हुआ हैं, जिसमें अर्जुन पटेल, मिहित अग्रवाल, छायानक शाह परतेती, भावन्या मरकाम, वंशिका साहू, कनक पवार, कविता थापा, प्रज्ञा सोनी, अन्या सोनी, अथर्व सोनी, भावित जैन, सार्थक शर्मा, नायशा जायसवाल, शालिनी परतेती, कु अंबिका यदुवंशी, हिमानी भलावी, रागिनी भलावी, जयश्री यदुवंशी, तीरथवती मर्सकोले अरनव मोहबे, जितेंद्र कावरेती, महेंद्र धुर्वे, मोहित यदुवंशी, संस्कार कूडापे, अंकित यदुवंशी, शामिल हैं युक्त प्रतियोगिता कराते प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर जी के कुशल मार्गदर्शन मे  2 सितम्बर को मांगलोर के लिए रवाना होगी जिसमें ओमकार मोहबे, हनुमान तिवारी, रजनी नवरेती, रविन्द्र जायसवाल, कविता थापा, आन्या सोनी, को ऑफिसियल नियुक्त किया गया हैं इस अवसर पर खेल अधिकारी रामराव नागले जी, खेल महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत  सिंह बैस, सुशील पटवा जी, अजय ठाकुर जी, के. एस. श्रीवास्तव जी ने सभी कराते टीम को शुभकामनाये दी |  

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW