मनोहर डेहरिया अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद सिवनी जिला अध्यक्ष चुने गए
सिवनी //उग्र प्रभा// 25 अगस्त दिन रविवार को अम्बेडकर चौक सिवनी में अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद की आमसभा आयोजित की गई जिसमें आमसभा सूचना मोबाइल सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की गई। आमसभा में उपस्थित में उपस्थित अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों के द्वारा चर्चा के दौरान आपसी सहमति सें मनोहर डेहरीया को अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद सिवनी जिला अध्यक्ष बालकराम ब्रम्हने, संतकुमार डेहरिया, डी डी वासनिक संरक्षक जे डी बौद्ध संतोष मेहरा सदस्य पद के तौर पर चुना गया। यह संगठन सन 1980 सें अनुसूचित जाति वर्ग की एकता और कल्याण सहयोग के लिए बनाया गया है जिसके वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र मकवाला (पुर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री) एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रभा बीसे (पुर्व अध्यक्ष म. प्र.राज्य अनुसूचित जाति आयोग भोपाल)संगठन की नेतृत्व कर रहे हैं। मनोहर डेहरिया को सिवनी जिला अध्यक्ष नियुक्त होने शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
