प्रज्ञा पब्लिक स्कूल करबडोल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया।
अमरवाड़ा //उग्र प्रभा भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग व जीवन दर्शन पर आधारित विषयों पर बालव्यास पंडित श्री दयाशंकर शास्त्री जी द्वारा शाला के सभी स्टाफ व छात्रों को आपने मुखारविंद से उपदेश दिया गया। प्रधान पाठक श्री संतोष ठाकुर व सभी स्टाफ व छात्रों ने मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को बड़े ही धूम - धाम से मनाया l साथ ही मटकी फोड़,सांस्कृतिक कार्यक्रम व भारतीय परंपराओं योग से संबंधित स्वस्थ रहने की कला बालव्यास पंडित श्री दयाशंकर शास्त्री जी द्वारा शाला के सभी सदस्यों व छात्रो को दी गई ।
Post a Comment
Footer
चैनल सब्सक्राइब करे
