मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
प्राचार्य स्वाति चौहान ने उपस्थित समस्त स्टाफ और बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी
बालक- बालिकाओं ने सभी कार्यक्रमों का उत्साह पूर्वक आनंद लिया
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :पोदार इंटरनेशनल स्कूल छिंदवाड़ा मे जन्माष्टमी महोत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया । प्राचार्य स्वाति चौहान द्वारा कृष्णा जी की प्रतिमा पर पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, विद्यार्थियों के चार अलग-अलग दलों के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संगीत प्रस्तुति, सामूहिक नृत्य के साथ कृष्ण भजन की शानदार प्रस्तुति दी गई ।अन्य बालक- बालिकाओं ने सभी कार्यक्रमों का उत्साह पूर्वक आनंद लिया । विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति में कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य स्वाति चौहान ने उपस्थित समस्त स्टाफ और बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

