मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
दूरदर्शन केंद्र भोपाल से "गद्य शिल्प को कविता में संभव करने वाला कवि बिष्णु खरे" पर केन्द्रित परिचर्चा का प्रसारण 7 अगस्त को
जिले के 4 वरिष्ठ साहित्यकारों ने इस परिचर्चा में की है सहभागिता
उग्र प्रभा समाचार , छिन्दवाड़ा : 05 अगस्त 2024/ दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा आगामी 7 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से साहित्य सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत"गद्य शिल्प को कविता में संभव करने वाला कवि बिष्णु खरे" पर परिचर्चा का प्रसारण किया जायेगा। इस परिचर्चा में वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री मोहन डहेरिया, हेमेन्द्र कुमार राय, ओमप्रकाश "नयन" और वरिष्ठ कथाकार श्री दिनेश कुमार भट्ट ने सहभागिता की है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कथाकार श्री दिनेश कुमार भट्ट ने किया है।उल्लेखनीय है कि इस परिचर्चा की रिकार्डिंग दूरदर्शन केंद्र भोपाल की कार्यक्रम अधिशासी सुश्री नीलेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में गत 29 जुलाई 2024 को की गई है। म.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन की जिला ईकाई और अन्य साहित्यिक संस्थाओं ने जिले को गौरवान्वित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार श्री विष्णु खरे पर केन्द्रित इस परिचर्चा को देखने और सुनने की अपील की है।

