एकीकृत माध्यमिक शाला बटकाखापा में पदस्थ शिक्षक राकेश मेहनिया लेंगे बेंगलोर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण
बटकाखापा // उग्र प्रभा // ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तुलना में हाइजैक किया जा रहा है इसी के तहत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बटकाखापा में पदस्थ शिक्षक श्री राकेश मेहनिया प्रधान अध्यापक प्रबंधन एवं लीडर शिप आधारित क्षमता वर्धन पांच दिवसीय प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी बेंगलोर में सम्मिलित होकर सहभागिता करेंगे छिंदवाड़ा जिले से हर्रई ब्लॉक के एकमात्र शिक्षक राकेश मेहनिया शासकीय एकीकृत माध्यमिक बटकाखापा से प्रशिक्षण लेंगे प्रशिक्षणके दौरान विद्यालय का प्रबंधन उत्कृष्ट करने में सहायता मिलेगी पूर्व से ही माध्यमिक शाला बटकाखापा में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है तथा इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार बाल सभा के साथ अनेक कार्यक्रम संस्था द्वारा करवाए जाते हैं लगातार तीन वर्षों से मींस कम मेरिट परीक्षा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बटकाखापा के छात्रों का चयन हो रहा है उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन कार्यक्रमों को और अच्छे से किया जायेगा जो छात्रों के लिए लाभकारी रहेगा जिससे आने वाले समय में बच्चे अपना भविष्य गढ़ सके।
