Type Here to Get Search Results !

भारतीय संस्कृति में श्री कृष्ण के जीवन दर्शन का योगदान" विषय पर व्याख्यान आयोजित

0

कृष्ण के उपदेशों का पालन कर हम आदर्श स्थापित कर सकते है : प्राचार्य दिनेश भट्ट 

ज्ञान मनुष्य के चरित्र और व्यवहारिक जीवन को उत्कृष्ट बनाता है :श्री ओमप्रकाश सोनवंशी 

नि:स्वार्थ प्रेम ही परमात्मा की भक्ति है,जहाँ देना ही देना हो ,लेना न हो : श्रीमती मोहिता जगदेव

संचालन शिक्षिका श्रीमती मधु चौधरी ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती कोमल पटेल ने किया 


 उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :

शासकीय जवाहर कन्या हाई स्कूल छिंदवाड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में " भारतीय संस्कृति में श्री कृष्ण के जीवन दर्शन का योगदान"  विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा श्री कृष्ण की प्रतिमा पर पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी छिंदवाड़ा श्री ओमप्रकाश सोनवंशी ने श्री कृष्ण के कर्म योग एवं ज्ञान मार्ग को गीता के संदर्भों से जोड़कर छात्रों के स्तर पर समझाया।  प्रमुख वक्ता श्रीमती मोहिता जगदेव लेखिका  ने कृष्ण के जन्म से लेकर द्वारका में अंतिम समय तक उनकी लीलाओं एवं जीवन संघर्षों को वर्तमान मनुष्य के जीवन संघर्षों से जोड़कर अलग-अलग कथाओं के माध्यम से व्याख्या की। प्राचार्य दिनेश भट्ट ने भारतीय संस्कृति में रचे बसे राम के आदर्श स्वरूप और कृष्ण के विद्रोह एवं कर्म के स्वरूप को छात्रों के सामने रखा। 


संचालन शिक्षिका श्रीमती मधु चौधरी ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती कोमल पटेल ने किया।  पूजन एवं प्रसाद व्यवस्था का संचालन श्रीमती सपना जैन,  श्रीमती मंदा घाटोडे  एवं श्रीमती रेखा अमोड़िया ने किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW