रानी अवंतीबाई प्रतिमा स्थल का सौंदर्यकरण विधायक निधि से कराएंगे- राजा कमलेश शाह
चिखलीवाला में मनाया गया अवंति बाई का जन्म जयंती उत्सव
अमरवाड़ा -उग्र प्रभा
लोधी समाज की वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जन्म जयंती के अवसर पर अमरवाड़ा के ग्राम चिखलीवाला में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह ने घोषणा की रानी अवंती बाई प्रतिमा स्थल के सामने रंगमंच एवं फर्शीकरण कर सौंदर्यीकरण कार्य विधायक निधि से कराया जाएगा I जन्म जयंती आयोजन समिति द्वारा क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह, भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर, नितिन तिवारी, दीपक नेमा, संतोष पटेल, विनोद चौरसिया, संतु साहू, का स्वागत किया गया I क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह एवं अतिथियों द्वारा रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंदिर में पूजा अर्चना की गई I *विधायक कमलेश शाह ने कहा आपकी समाज ने मुझे भरपूर सहयोग और समर्थन लेकर विधायक बनाया है I मेरे द्वारा समाज के प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराया जाकर आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करूंगा I
आयोजित कार्यक्रम को भाजपा नेता उत्तम ठाकुर, नितिन तिवारी, लोधी समाज के विधानसभा अध्यक्ष संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य चैनसुख जघेंला, रवि वर्मा ने भी संबोधित किया I कार्यक्रम का संचालन कृष्णा वर्मा द्वारा किया गया I इस अवसर पर जनपद सदस्य संतोष वर्मा, सरजू वर्मा, अनुभव सिंह परिहार, अतुल यादव, अन्नु वर्मा, दिनेश वर्मा, भानम वर्मा सहित सभी ग्रामों के लोधी समाज के प्रमुख नेता उपस्थित रहे I

