Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री सिंह ने 03 सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस और 01 सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए

0

Head line 

 कलेक्टर श्री सिंह ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक : मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर दिया जोर 


03 सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस और 01 सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए

छिन्दवाड़ा / उग्र प्रभा /16 अगस्त 2024 / कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ.मोनिका बिसेन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ.नरेश गोन्नाडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ.धीरज दवंडे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.जी.एस.बघेल, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.स्वेता पाठक, डॉ.अंशुल लांबा, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुवर, सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ उपस्थित थे।


       समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विकासखंडों में प्रसव के लिये एल-1 डिलेवरी प्वाइंट समस्त पीएचसी में बनाने के निर्देश दिए, जिससे जिले एवं ब्लॉक के डिलेवरी प्वाइंट पर प्रसव का भार कम हो सके। उन्होंने बीपीएम जामई द्वारा संस्थागत प्रसव की अनमोल एप में पूर्ण एंट्री नहीं करने एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की तथा कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश देते हुए आगामी बैठक तक अपने कार्य में सुधार नहीं करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, दस्तक अभियान, सिकलसेल एनीमिया, आई.डी.एस.पी., आरबीएसके कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, पोषण पुनर्वास, एस.एन.सी.यू., अंधत्व निवारण कार्यक्रम, मलेरिया एवं डेंगू कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिन विकासखण्डों में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कम उपलब्धि पाई गई है, उन्हें कार्य सुधार करने हेतु एवं आगामी बैठक तक लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।

       उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में दवाइयों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिछुआ में हाल ही में हुई गर्भवती महिला की मृत्यु की घटना को दोबारा उठाते हुए अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, पिछड़े इलाकों में एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता और अस्पतालों में बेड की पर्याप्तता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पोषण आहार योजनाओं में आ रही कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेहतर प्रदर्शन न करने पर हर्रई, चौरई और छिंदवाड़ा ग्रामीण के सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । वहीं लाडली लक्ष्मी योजना में समग्र प्रविष्टि के संबंध में गलत जानकारी देने के कारण छिंदवाड़ा शहरी की एक सुपरवाइजर को निलंबित करने का आदेश भी दिया गया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW